लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत 26-करसोग (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सभी 122 पोलिंग बूथों पर मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से शान्ति पूर्वक तरीके से संपन्न हो गई। सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम करसोग राज कुमार ने बताया कि करसोग विधानसभा क्षेत्र में लगभग 73.41 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया है। मतदान प्रक्रिया शान्ति पूर्वक तरीके से संपन्न होने पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम करसोग ने चुनाव ड्यूटी में तैनात सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और क्षेत्र की समस्त जनता का आभार व्यक्त किया है।