ऊना.लोकसभा चुनाव के साथ गगरेट में हो रहे विधानसभा उपचुनाव के लिए शनिवार को हुए मतदान के दौरान एक मतदान केंद्र पर ऐसी कोताही हुई कि उस बूथ पर दोबारा मतदान करवाने की नौबत आ जाती। यहां सांसद चुनने के लिए हो रहे मतदान के दौरान ईवीएम में आई गड़बड़ी के चलते पीठासीन अधिकारी ने सांसद के मतदान के लिए रखी गई ईवीएम की जगह भी विधायक को मतदान करने के लिए प्रयोग की जा रही ईवीएम ही रख दी। कुछ देर मतदान चलने के बाद गलती पकड़ में आई, तो आनन-फानन में मतदान रुकवा कर ईवीएम बदली गई। इसका कड़ा संज्ञान लेते हुए उपायुक्त एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी ऊना जतिन लाल ने पीठासीन अधिकारी व सेक्टर ऑफिसर को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह लोकसभा चुनाव के साथ गगरेट में हो रहे विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान शुरू होने से पहले मॉक पोल के दौरान सांसद चुनने के लिए रखी गई ईवीएम में खराबी आ गई।
इस पर गगरेट विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर एक मंदवाड़ा के पीठासीन अधिकारी ने सांसद को मतदान करने के लिए रखी गई ईवीएम के स्थान पर भी विधायक को चुनने वाली ईवीएम ही रखवा दी। बताया जा रहा है कि 56 मतदाता मत का प्रयोग भी कर गए, तब जाकर यह गलती पकड़ में आई। मामला उच्चाधिकारियों के ध्यान में आया, तो तत्काल ईवीएम बदली गई। यही नहीं, बल्कि उन मतदाताओं को भी मतदान के लिए वापस बुलाया गया, जो मतदान कर चुके थे। मामला उपायुक्त एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी जतिन लाल के ध्यान में आया तो उन्होंने इसे बड़ी लापरवाही मानते हुए पीठासीन अधिकारी व सेक्टर अफसर को निलंबित किया है। उधर विधानसभा क्षेत्र गगरेट में ही मतदान शुरू होने से पहले करीब आधा दर्जन ईवीएम में खराबी की रिपोर्ट हुई। इसके चलते कुछ मतदान केंद्रों पर देरी से मतदान शुरू हुआ। सहायक निर्वाचन अधिकारी जतिन लाल ने बताया कि मंदवाड़ा में हुई लापरवाही के लिए पीठासीन अधिकारी व सेक्टर अफसर को निलंबित किया गया है। उन्होंने कहा कि मंदवाड़ा में मतदान सुचारू रहा।