भाजपा कार्यालय में तैयार किया गया एग्जिट पोल,नही कोई वैज्ञानिक नही आधार, कुलदीप राठौर

लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान प्रकिया पूरी हो गई और मंगलवार को मतगणना के बाद परिणाम भी घोषित हो जाएंगे। हालांकि सभी एग्जिट पोल में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया वही इन एग्जिट पोल को लेकर कांग्रेस निशाना साधा रही है और एग्जिट पोल को सिरे से खारिज कर रही है। कांग्रेस के राष्टीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने एक्जिट पोल को भाजपा कार्यालय से जारी करने की बात कही है।
कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर कुलदीप राठौर ने कहा चुनाव में मोदी ने 400 पार का नारा दिया है और इसको लेकर ही देश मे सनसनी पैदा करने के लिए एग्जिट पोल में बहुत दिखाया जा रहा है। और सभी एजेंसी द्वारा जारी एग्जिट पोल भी 400 के आसपास बताए गए है। उन्होंने कहा कि ये एग्जिट पोल करने का कोई वैज्ञानिक आधार नही है। एजंसियों को अपने एग्जिट पोल किस आधार पर किए है उसे सार्वजनिक किया जाना चाहिए। कितने सेम्पल बूथ से लिए है इसके बारे में आम जनता को बताना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इन चुनावों में भाजपा के पास कोई मुद्दा नही था भाजपा हिन्दू मुस्लिम के।मुद्दे पर चुनाव लड़ा ओर साम्प्रदायिक धुर्वीकरण करने का प्रयास किया। जबकि कांग्रेस बेरोजगरी मंहगाई के खिलाफ चुनाव लड़ रही थी। उन्होंने दावा किया कि एग्जिट पोल धराशाई हो जाएंगे और देश मे इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।

प्रदेश में जंगलों में लग रही है जिससे करोड़ो की वन संपदा जल कर राख हो रही है। इसको लेकर कुलदीप राठौर ने सरकार से इसको लेकर उचित कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के जगलो में आग लग रही है और ऊपरी शिमला में सेब बगीचे भी इसकी चपेट में आ रहे है जिससे काफी नुकसान हो रहा है। इसको देखते हुए सरकार को बागवानों को मुआवजा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही यदि इसमे रहती है तो सरकार को उन पर कार्यवाही की जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *