Shimla. हिमाचल प्रदेश में जारी सियासी उठाक-पटक के बीच विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने सोमवार को 73 दिन बाद 3 निर्दलीय विधायकों होशियार सिंह केएल ठाकुर व आशीष शर्मा के इस्तीफे स्वीकार कर लिए हैं। तीनों निर्दलीय विधायकों ने 22 मार्च को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद 23 मार्च को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बाचतीत के दौरान कहा कि उन्होंने सभी पहलुओं पर पड़ताल करने के बाद अपना निर्णय सुनाया है। उन्होंने कहा कि इस्तीफा देने के बाद तीनों निर्दलीय विधायक भाजपा में शामिल हुए, जिस कारण उनके ऊपर दल-बदल विरोधी कानून भी लागू होता है। इसको लेकर भी राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी की तरफ से याचिका दायर की गई थी।