लाहौल-स्पिति विधानसभा
लाहौल-स्पिति विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की प्रत्याशी अनुराधा ने 9414 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय डॉ. राम लाल मारकण्डा को हराया, जिन्हें 7454 मत प्राप्त हुए।
भाजपा के रवि ठाकुर को 3049 तथा नोटा को 76 मत मिले।