नेरवा में ऑल्टो कर हादसे का शिकार,42 वर्षीय व्यक्ति की मौत

शिमला: बुधवार दोपहर बाद  नेरूवा, फेडजपुल, मार्ग पर एक ऑल्टो कार नंबर HP08A 6259 हादसे  का शिकार हो गई। गाड़ी में एक व्यक्ति सवार था। जिसकी मौत हो गई। व्यक्ति की पहचान  भोप सिंह (42) पुत्र हरी राम गांव रमदाडा़ डाकघर टेलर तहसील नेरूवा जिला शिमला के  रूप में हुई है।  गाड़ी की दुर्घटना जमराडी बेरियर से लगभग 3 किलोमीटर बथाल नामक स्थान पर हुई। पुलिस सूचना मिलने पर पहुंच गई है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नेरूवा अस्पताल भेज दिया गया है। दुघर्टना के कारणों का अभी पता नही चल पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *