रायपुर, 24 फरवरी। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार-भाटापारा में गुरुवार देररात पिकअप और ट्रक से टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 15 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
भाटापारा के एसडीओपी सिद्धार्थ बघेल के मुताबिक दोनों वाहनों की टक्कर में कई लोगों ने तो मौके पर दम तोड़ दिया। सभी लोग एक ही साहू परिवार के बताए गए हैं। यह लोग किसी पारिवारिक कार्य से खिलोरा से अर्जुनी गांव जा रहे थे। मृतकों में चार बच्चे भी शामिल हैं।