Shimla. आगामी सेब सीजन को देखते हुए बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें सेब सीजन को लेकर एडवांस में तैयारियां पूरी करने के निर्देश जारी किए गए
इस अवसर पर जगत सिंह नेगी ने कहा कि हिमाचल सेब उत्पादन के लिए विश्व भर विख्यात है. प्रदेश की अर्थव्यवस्था में सेब का महत्वपूर्ण योगदान रहता है. ऐसे में सरकार सेब सीजन को लेकर गंभीर है. जिसके लिए पहली बार इस सीजन में यूनिवर्सल कार्टन को उपयोग में लाया जा रहा है. जिससे बागवानों को मंडियों में सेब बेचते वक्त नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने वादे को पूरा करने के लिए पिछले साल वजन (किलोग्राम) के हिसाब से सेब की बिक्री शुरू की थी.
जगत सिंह नेगी ने व्यापारियों के पंजीकरण और उन्हें लाइसेंस देने और फल उत्पादकों को समय पर भुगतान करने के निर्देश जारी किए. इस दौरान जगत सिंह नेगी ने शिमला जिला प्रशासन को मांग के अनुसार पेटियों सहित सेब को समय पर मंडियों में पहुंचाने के लिए ट्रकों और पिकअप की उपलब्धता सुनिश्चित करने को भी कहा. इसके अलावा अधिकारियों को किलोग्राम और किलोमीटर के आधार पर सेब के परिवहन के लिए माल ढुलाई शुल्क निर्धारित करने के भी निर्देश दिए गए.