
हिमाचल प्रदेश के छह नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बुधवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा को सबसे पहले शपथ दिलाई गई। सुधीर के बाद लाहौल स्पीति से महिला विधायक चुनी गईं अनुराधा राणा ने ओथ ली। शपथ लेने वालों में कांग्रेस के चार और भाजपा के दो विधायक शामिल हैं।

सुधीर शर्मा और अनुराधा राणा के बाद सुजानपुर से कैप्टन रणजीत सिंह राणा, बड़सर से भाजपा के इंद्रदत्त लखनपाल, गगरेट विधानसभा से राकेश कालिया और अंत में कुटलैहड़ से विवेक शर्मा को शपथ दिलाई गई। इनमें सुधीर शर्मा पांचवीं बार, इंद्रदत्त लखनपाल चौथी बार, राकेश कालिया तीसरी बार, रणजीत राणा, अनुराधा राणा और विवेक शर्मा पहली बार विधायक चुने गए हैं।
हिमाचल विधानसभा में शपथ लेते हुए धर्मशाला के नव निर्वाचित विधायक सुधीर शर्मा।
हिमाचल विधानसभा में शपथ लेते हुए धर्मशाला के नव निर्वाचित विधायक सुधीर शर्मा।
हिमाचल में दलीय स्थिति

इसी के साथ 68 MLA वाली हिमाचल विधानसभा में विधायकों की संख्या 59 से बढ़कर 65 हो गई है, जबकि तीन निर्दलीय विधायकों की सीटों पर अभी उप चुनाव होना है। 65 विधायकों में कांग्रेस के पास 38 MLA हो गए है, जबकि बीजेपी के पास 27 विधायक है।
रोजगार, पर्यटन और पानी के लिए काम करना प्राथमिकता: विवेक

नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, अन्य विधायक और नवनिर्वाचित विधायकों के परिवार के सदस्य मौजूद रहे।
बीजेपी के टिकट पर पहली बार जीतकर आए सुधीर और इंद्रदत्त लखनपाल का शपथ ग्रहण समारोह से पहले भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा में स्वागत किया।

कुटलैहड़ से विधायक विवेक शर्मा ने कहा कि रोजगार, क्षेत्र में पानी और पर्यटन को लेकर काम करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
टूरिज्म सेक्टर के लिए काम करेंगे: अनुराधा
नवनिर्वाचित विधायक अनुराधा राणा ने क्षेत्र की जनता का आभार जताया और कहा कि शपथ लेने के बाद उनकी जिम्मेदारी ओर बढ़ गई हैं। पर्यटन और जनजातीय क्षेत्र के लोगों के विकास के लिए वह काम करेंगी। जनता के विश्वास पर खरा उतरना उनका मकसद है। उन्होंने कहा कि लाहौल स्पीति से 52 साल बाद महिला को मौका मिला है। वह महिलाओं को आगे लाने का हर संभव प्रयास करेंगी।
हिमाचल विधानसभा में आज से दो महिला विधायक
अनुराधा राणा के विधायक चुने जाने के बाद मौजूदा विधानसभा में दो महिला MLA हो गई हैं। बीते 18 महीने के दौरान बीजेपी की पच्छाद से इकलौती महिला विधायक रीना कश्यप विधानसभा में थी।
हिमाचल विधानसभा में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेते हुए सुजानपुर के विधायक कैप्टन रणजीत सिंह राणा
हिमाचल विधानसभा में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेते हुए सुजानपुर के विधायक कैप्टन रणजीत सिंह राणा
भाजपा को 61 विधानसभा में मिली बढ़त : जयराम
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि जनता ने भाजपा को लोकसभा चुनाव में 68 में से 61 में लीड दी है। भाजपा ने लोकसभा में एक सीट और विधानसभा में दो सीटें कांग्रेस से छीनी है।
मुख्यमंत्री बोले- भाजपा का सपना नहीं हुआ पूरा
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भाजपा बार बार चार जून को सरकार बनाने का दावा कर रही थी। उप चुनाव के बाद कांग्रेस के विधायकों की संख्या मेजोरिटी के साथ 38 हो गई है। तीन उप चुनाव में भी कांग्रेस जीत दर्ज करेंगी।
इस वजह से 18 महीने में उप चुनाव की नौबत आई
दरअसल, कांग्रेस के छह बागी विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को वोट दिया था। इसके बाद इन्होंने पार्टी व्हिप का उलंघन किया। व्हिप के उलंघन पर स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने कांग्रेस के छह विधायकों को अयोग्य घोषित किया। इसके बाद केंद्रीय चुनाव आयोग ने बीते 16 मार्च को उप चुनाव का ऐलान किया और बीते एक जून को मतदान हुआ। चार जून को रिजल्ट घोषित किए गए।
तीन निर्दलीय ने भी कांग्रेस के छह बागियों का साथ दिया
कांग्रेस के छह बागियों के साथ तीन निर्दलीय विधायकों ने भी राज्यसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट दिया और 22 मार्च को अपने पद से इस्तीफा देकर 23 मार्च को दिल्ली में बीजेपी जॉइन कर दी। इस वजह से नालागढ़, देहरा और हमीरपुर सीट पर भी उप चुनाव हो रहा है।
