शिमला । सीएम की पत्नी कमलेश ठाकुर को देहरा से टिकट दिए जाने के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने मुझे दूसरी बार अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाने के लिए कहा है, इससे पहले उन्होंने उसे लोकसभा में उम्मीदवार बनाने के बारे में पूछा था, लेकिन मैंने इसके लिए मना कर दिया था, लेकिन अब उन्होंने फिर से उसे चुनाव लड़ने के लिए कहा है। l मैं इस बार इनकार नहीं कर सकता। मैं अपनी पत्नी को साढ़े तीन साल के लिए देहरा भेज रहा हूं, मुझे यह फैसला देहरा के लोगों की मांग पर लेना पड़ा, वह देहरा की मूल निवासी है, उसके भाई वहीं रहते हैं। स्थानीय पंचायत प्रधानों ने भी उसे चुनाव लड़ने के लिए कहा है। वह देहरा के लोगों की सेवा करेगी। सीएम ने कहा कि मैं चाहता हूं हमारे परिवार से केवल एक ही राजनीति में हो। हिमाचल प्रदेश में वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए देहरा से मजबूत प्रत्याशी मैदान में उतरना था जिसे देखते हुए उन्हें टिकट दिया गया है लेकिन साढ़े तीन साल के बाद वहां कि जनता की इच्छा को देखते हुए फेसला लिया जाएगा।