Shimla. दुनिया भर में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। राजधानी शिमला में भी आयुष विभाग द्वारा रिज मैदान में राज्य स्तरीय योग दिवस का कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर लोगों के साथ योगाभ्यास किया। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने इस मौके पर लोगों को अपनी जीवन शैली में अपनाने का आह्वान किया।
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि योग भारत की परंपराओं में रहा है और पीएम मोदी ने योग को अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई और आज 21 जून के दिन को योग दिवस के रूप में दुनिया भर में मनाया जा रहा है। योग एक सतत प्रक्रिया है जिसे नियमित तौर पर अपना कर व्यक्ति स्वस्थ और मानसिक तनाव से भी दूर रहता है।