शिमला, 01 मार्च। हिमाचल प्रदेश में मार्च महीने की शुरूआत कड़ाके की ठंड से हुई है। राज्य के उंचाई वाले इलाकों में हिमपात जबकि अन्य क्षेत्रों में वर्षा से शीतलहर तेज हो गई है। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में बीती रात से बर्फबारी का क्रम जारी है, जिससे क्षेत्र में शीतलहर बढ़ गई है। अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल धंुधी और सिस्सू में भारी बर्फबारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी तरह के वाहनों की आवाजाही रोक दी है। प्रशासन ने खराब मौसम के दृष्टिगत स्थानीय लोगों और पर्यटकों को अनावश्यक यात्रा न करने की सलाह दी है। वहीं किन्नौर, कुल्लू, चम्बा और शिमला जिला की उंची चोटियों पर भी बीती रात से रूक-रूक कर बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक कुकुमसेरी में 4.6 और कल्पा में 3.6 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है। शिमला से सटे पर्यटक स्थलों कुफरी और नारकंडा में भी हल्की बर्फबारी हुई। जबकि शिमला शहर सहित निचले इलाकों में हल्की वर्षा हुई है।
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। चार शहरों का पारा शून्य से नीचे चला गया है। लाहौल-स्पीति जिला का मुख्यालय केलांग सबसे ठंडा स्थल बना हुआ है। बुधवार की सुबह केलांग में न्यूनतम तापमान -3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा कल्पा में -0.6 डिग्री, कुकुमसेरी में -0.4 डिग्री, नारकंडा में -0.2 डिग्री, कुफरी में 1.4 डिग्री, रिकांगपिओ में 2.2 डिग्री, डल्हौजी में 3.9 डिग्री, मनाली में 4 डिग्री, शिमला में 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अन्य शहरों के न्यूनतम तापमान पर नजर डालें तो सुंदरनगर में 10.1 डिग्री, धर्मशाला में 9.2 डिग्री, भुंतर में 8.1 डिग्री, उना में 12.7 डिग्री, नाहन में 12.5 डिग्री, पालमपुर में 10 डिग्री, सोलन में 8 डिग्री, कांगड़ा में 12 डिग्री, मंडी में 9.6 डिग्री, बिलासपुर में 11.5 डिग्री, हमीरपुर में 11.9 डिग्री, चंबा में 10.6 डिग्री, डल्हौजी में 3.9 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 7.6 डिग्री, सियोबाग में 6.8 डिग्री, धौलाकूआं में 12.4 डिग्री, बरठीं में 11.7 डिग्री, पांवटा साहिब में 12 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान अधिक उंचाई वाले इलाकों में हिमपात जबकि निचले व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं वर्षा और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के असर से चार मार्च तक राज्य में मौसम खराब रहेगा।