मंडी जिला में 29 जून और एक जुलाई को भारी बारिश का यलो अलर्ट, सतर्क रहें लोग: राज कुमार


सभी लाईन डिपार्टमेंट बरसात से उत्पन्न होने वाली स्थितियों की निरंतर निगरानी करे सुनिश्चित

एसडीएम करसोग राज कुमार ने बताया कि 29 जून और एक जुलाई, 2024 को मंडी जिला में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने भारी बारिश के यलो अलर्ट के दृष्टिगत करसोग क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया है कि भारी बारिश के यलो अलर्ट को देखते हुए कोई भी व्यक्ति इस दौरान नदी-नालों के आस पास न जाए और न ही अपने पशुओं को छोड़े। भारी बारिश के समय में एहतियात बरतें तथा आवश्यक होने पर ही अपने घरों से बाहर निकलें ताकि भारी बरसात के कारण होने वाले जानमाल के नुकसान से बचा जा सके।
उन्होंने क्षेत्र के पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भी आग्रह किया कि वह भारी बारिश के यलो अलर्ट को देखते हुए, इस बारे में अपने क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि किसी लोगों को जानमाल का नुकसान न उठाना पड़े। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की आपदा के समय में एसडीएम कार्यालय में 24 घंटे कार्य करने वाले आपदा नियंत्रण कक्ष में दूरभाष नंबर 01907-222236 और 9459020030 पर तुरंत सूचना देना सुनिश्चित करें ताकि प्रभावित लोगों को समय रहते राहत और बचाव संबंधी हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाई जा सके।
उन्होंने सभी विभागों के विभागाध्यक्षों को भारी बारिश के यलो अलर्ट के दृष्टिगत निर्देश दिए है कि बरसात से निपटने संबंधी जहां कहीं कोई कमी हो, सभी तैयारियों को समय रहते पूर्ण करना सुनिश्चित करे और भारी बरसात के कारण उत्पन्न होने वाली स्थितियों की निरंतर निगरानी की जाए।
उन्होंने बताया कि आगामी बरसात के मौसम के दृष्टिगत प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध पूर्ण कर लिए गए हैं तथा सभी लाईन डिपार्टमेंट को लोगों की सहायता के लिए हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *