पीएम मोदी ने वीडियो मैसेज जारी कर टीम इंडिया को बधाई दी. उन्होंने कहा, इस भव्य जीत के लिए पूरे देश की ओर से भारतीय टीम को बधाई. आपने शानदार प्रदर्शन के लिए देशवासी गर्व अनुभव कर रहे हैं. खेल के मैदान में आपने वर्ल्ड कप जीता, लेकिन हिंदूस्तान के हर गांव और गली में आपने देशवासियों का दिल जीत लिया. यह टूर्नामेंट हमेशा याद रखी जाएगी.
इतने सारी देश, इतनी सारी टीमें और एक भी मैच नहीं हारना, छोटी उपलब्धि नहीं है. आपने शानदार जीत दर्ज की.