शिमला, 01 मार्च। शिमला के सीए कुलदीप संधू को दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश शाखा का सर्वसम्मति से चेयरमैन चुना गया है। कुलदीप संधू शिमला से ताल्लुक रखते हैं। चार्टर्ड अकाउंटेंट की हिमाचल शाखा के वर्ष 2023-24 के लिए प्रबंधक समिति का बुधवार को पुनर्गठन किया गया।
मंडी के सीए नरेश वशिष्ट को वाइस चेयरमैन, बिलासपुर से सीए चेतन कुमार को सचिव और शिमला के सीए पंकज रतन को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। ऊना से संबंध रखने वाले सीए नवनीत शर्मा को उत्तर क्षेत्रीय चार्टर्ड अकाउंटेंट छात्र गतिविधियों का चेयरमैन,जबकि बद्दी से सीए पुनीत कुमार को कार्यकारणी सदस्य नियुक्त किया गया है।
नवनियुक्त चेयरमैन सीए कुलदीप संधू ने कहा है कि जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है, उसे वे पूरी ईमानदारी से निभाएंगे।