BOD के फैसले स्वागत योग्य :हरीश कुमार पराशर

कर्मचारियों के लंबित वेतन भत्तो का भी जल्द हो भुगतान

02 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुके कर्मचारी को भी जल्द किया जाए नियमित

दिनांक 28/06/2024 को हिमाचल पथ परिवहन निगम के बोर्ड आफ डायरेक्टर की 156वीं बैठक उपमुख्यमंत्री माननीय मुकेश अग्निहोत्री जी की अध्यक्षता में हुई और बैठक में 250 नई डीजल बसें, 25 लग्जरी बसें और 50 नई टेंपो ट्रेवलर खरीदने व चालकों की 350 पदों पर भर्ती का जो निर्णय लिया गया है। बोर्ड का यह फैसला निगम में आ रही बसों की कमी को कम करेगा और ओवर ड्यूटी करने को मजबूर चालकों को चालक भर्ती होने से राहत मिलेगी। तथा लंबित पड़े कर्मचारियों के चिकित्सा बिलों के भुगतान के लिए जो सहमति बनी है उसके भुगतान से कर्मचारी अच्छे से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रख सकेगा। बोर्ड आफ डायरेक्टर के इन फैसलो का हिमाचल परिवहन मजदूर संघ स्वागत करता है। बैठक में निगम के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर के प्रयासों से रिसोर्स मोबिलाइजेशन समिति का भी गठन किया गया है। जिसके माध्यम से निगम को हो रहे घाटे के कारणों का पता लगाकर उन्हें दूर किया जा सके। इस विषय पर हिमाचल परिवहन मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्यार सिंह ठाकुर महामंत्री हरीश कुमार पराशर कोषाध्यक्ष कपिल शर्मा तथा सभी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी अपने संयुक्त बयान में कहां है कि प्रबंधन का यह फैसला स्वागत योग्य है पहली बार किसी अधिकारी के द्वारा इस तरह के प्रयास निगम को घाटे से उभारने के लिए किये जा रहे हैं जिससे निगम को घाटे से उभारा जा सके और घाटे से उभारने के लिए इस कमेटी के सहयोग में हिमाचल परिवहन मजदूर संघ प्रबंधन के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा।
इसके साथ – साथ हिमाचल परिवहन मजदूर संघ सरकार और बोर्ड के सदस्यों के ध्यान में यह भी लाना चाहता है कि लंबे समय से कर्मचारियों के लंबित पड़े लगभग 50 महीने का ओवरटाइम व रात्रि भत्ता, छठे वेतनमान के एरियर की पहली किस्त 50000 का तुरंत भुगतान व शेष बचे एरियर का भुगतान जल्द से जल्द करने की कृपा करें। तथा दूसरे विभागों में 02 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुके अनुबंध कर्मचारी नियमित हो चुके हैं लेकिन निगम के कर्मचारी अभी भी इस लाभ से वंचित है इसलिए दो वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुके अनुबंधित कर्मचारियों को भी जल्द से जल्द नियमित किया जाए साथ में अपनी कार्य अवधि पूरा कर चुके कर्मचारियों को पदोनीत किया जाए।
संघ के पदाधिकारी ने कहा की गत माह प्रदेश में दो हादसे देखने को मिले है एक रोहडू क्षेत्र मे रूट पर जा रही बस रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसके कारण मौके पर चालक और परिचालक दोनों ने अपनी जान गवा दी और दूसरा हादसा संसारपुर टेरेंश क्षेत्र के चालक की दौलतपुर चौक के पास अपनी ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से हुई मृत्यु हो गई। हिमाचल परिवहन मजदूर संघ यह भी मांग करता है कि इन दुर्घटनाओं में जिन तीन कर्मचारियों की मृत्यु हुई है उनके परिवार के आश्रितों को को जल्द से जल्द नौकरी प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *