शिमला। बैंकों के एटीएम में लगेंगे एचआईवी और टीबी जागरुकता के पोस्टर
हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा आज यहां राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के साथ यूको बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। परियोजना निदेशक राजीव कुमार ने राज्य एड्स नियंत्रण समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में हिमाचल प्रदेश राज्य बैंकर्स एसोसिएशन की कार्यप्रभारी कुसुम, इंडी गठबंधन से मोना बलानी और प्रदेश के सभी प्रमुख बैंकों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक के दौरान प्रदेश में एचआईवी के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए राज्य में बैंकों की भूमिका पर चर्चा की गई। वहीं, एचआईवी से संक्रमित लोगों को ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से प्रशिक्षण देकर एक कार्यप्रणाली सुनिश्चित किए जाने के विषय पर भी चर्चा हुई।
बैंकर्स समिति की कार्यप्रभारी कुसुम ने सभी प्रमुख बैंकों को अपने-अपने एटीएम में एचआईवी और टीबी जागरुकता पर एड्स नियंत्रण समिति द्वारा बनाए गए पोस्टर लगाने के निर्देश दिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को एचआईवी और टीबी के बारे में जागरुक किया जा सके।
बैठक के दौरान मोना बलानी ने बताया कि अन्य राज्यों में बैंक कार्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व बजट (सीएसआर) के तहत एचआईवी से संक्रमित लोगों के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने सभी बैंकों के प्रतिनिधियों से प्रदेश में एचआईवी से संक्रमित लोगों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने का आग्रह किया।
परियोजना निदेशक राजीव कुमार ने सभी बैंकों के प्रतिनिधियों को एचआईवी के प्रति जागरुक करने, राज्य एड्स नियंत्रण समिति की सहायता करने और प्रदेश में एचआईवी से संक्रमित बच्चों को सीएसआर बजट के तहत आर्थिक सहायता प्रदान करने की अपील की ताकि ऐसे बच्चों का भविष्य सुरक्षित किया जा सके।