मंडी, 02 मार्च । मंडी जिला के पधर-जोगेंद्रनगर वाया नौहली राजमार्ग में दमेला के पास हुई कार दुर्घटना में कार में सवार दो युवकों की मौत हो गई है ,एक अन्य युवक गंभीर जख्मी हो गया। मृतक युवकों की पहचान भुवन सिंह 38 और सुनील कुमार 28 निवासी सजेहड़ डाकघर नौहली तहसील पधर जिला मंडी हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। जबकि घटना में जख्मी युवक पदम् सिंह 27 पुत्र दौलत राम नौहली पंचायत के चाभ भराडृू का निवासी है।
इधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि युवक देर रात को कहां जा रहे थे और किन कारणों से हादसा हुआ यह पता लगाया जा रहा है।