देहरा को दिलाकर रहूंगी उसका हक, बनखंडी जू में युवाओं को मिलेगा रोजगार : कमलेश

भाजपा के पास मेरे खिलाफ कहने के कुछ नहीं, भ्रम फैला रहे

मैं धरतीपुत्री, मुंबई-कनाडा रहने वाले कैसे हुए धरतीपुत्र

देहरा। कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर चुनाव प्रचार के दौरान जनता से सीधा संवाद कर रही हैं। अपनी पहाड़ी बोली में बात करना लोगों को बहुत पसंद आ रहा। शनिवार को कमलेश ठाकुर ने अनेक नुक्कड़ सभाएं कर अपने लिए लोगों से समर्थन मांगा। उन्होंने नुक्कड़ सभाओं में कहा कि देहरा के लोगों को उनका हक दिलाकर रहूंगी। यहां के युवाओं का हक कोई नहीं मार पायेगा। बनखंडी में निर्माणाधीन जूलॉजिकल पार्क में 2000 लोगों को रोजगार मिलेगा। मैं मुख्यमंत्री से बात करूंगी कि स्थानीय युवाओं व लोगों को ही जूलॉजिकल पार्क में रोजगार मिले। विधानसभा क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिलने से देहरा में आर्थिक समृद्धि आएगी। मेरा प्रयास रहेगा कि स्थानीय लोगों के रोजगार को लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता कर अधिसूचना भी जारी करवाऊं।
कमलेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा के पास मेरे खिलाफ कहने के लिए कुछ नहीं है। विरोधी भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं। मुंबई व कनाडा रहने वाले कैसे धरतीपुत्र हो सकते हैं। उनका तो जन्म भी मुंबई में हुआ। मेरा मायका देहरा में पड़ता है, मेरी यहां जमीन है, यहीं पली-बढ़ी और पढ़ी, यहीं सारे रिश्तेदार हैं। मैंने देहरा या नादौन ही रहना, शिमला काम कराने के लिए जाना पड़ेगा। मुंबई वालों से मिलने में दिक्कत होती थी तभी विधानसभा क्षेत्र का विकास नहीं हुआ। पूर्व निर्दलीय विधायक होशियार सिंह ने जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा देना कई सवाल खड़े करता है। कांग्रेस सरकार में उनके काम नहीं हो रहे थे तो भाजपा के साथ बैठ जाते, वह तो निर्दलीय थे। उनके इस्तीफा देकर फिर विधायक का चुनाव लड़ने से साफ हो गया है कि दाल में कुछ काला है।
उन्होंने कहा कि देहरा की जनता 10 जुलाई को मतदान करते समय यह ध्यान जरूर रखे कि वह अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट डालने जा रहे हैं। देहरा इस बार विधायक के लिए नहीं, मुख्यमंत्री को वोट दे। क्योंकि वह देहरा वालों के जीजा हैं, क्षेत्र के लोगों को बना बनाया मुख्यमंत्री मिल रहा है। क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं रहेगी। बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य सुविधाओं की कोई कमी नहीं रहेगी। मेरी तरफ़ से सभी को 10 जुलाई का निमंत्रण है, भाजपा व कांग्रेस से ऊपर उठकर देहरा के विकास के लिए अधिक से अधिक मतदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *