हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक द्वारा ‘अवार्ड्स 2024’ का आयोजन

शिमला। हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक द्वारा आज अपने प्रशिक्षण संस्थान सांगटी, शिमला में ‘अवार्ड्स 2024’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वर्ष 2021 2022 2023 और 2024 में आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में शीर्ष 10 स्थान पर रहे बैंक कर्मचारियों के 40 बच्चों को 30 हजार रुपये (प्रति बच्चा) नगद राशि, मैडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष देवेंद्र श्याम ने सभी सम्मानित बच्चों को बधाई दी एवं आगामी जीवन हेतु अपनी शुभकामनाये प्रेषित की। उन्होंने आगे कहा कि यह पुरस्कार बच्चों को प्रोत्साहित करने और प्रतिस्पर्धी भावना को विकसित करने का एक तरीका है। यही कारण है कि हमारा बैंक छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए हर साल पुरस्कार समारोह आयोजित करता है। कोविड के चलते यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था जिस वजह से इस वर्ष चार वर्षों के कार्यक्रम का आयोजन एक साथ किया गया। अध्यक्ष महोदय ने बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए बैंक द्वारा शुरू की गई योजना ‘सपनो का संचय’ के बारे में जिक्र करते हुए अभिभावकों से योजना से जुड़ने का आह्वाहन किया ताकि अभिभावकों को अपने बच्चों के भविष्य के प्रति चिंतित न होना पड़े। बैंक अध्यक्ष श्री देविंद्र श्याम ने 10वीं कक्षा में 100 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली अंकिता ठाकुर को अपनी ओर से 10000 रुपये की अतिरिक्त ईनाम राशी भेंट की।

इस अवसर पर बैंक प्रबंध निदेशक श्रवण मांटा ने बताया कि इस समारोह का आयोजन बैंक एम्प्लाइज वेलफेयर फंड में से किया जाता है और हर साल बैंक कर्मचारियों के बच्चें जो कि विभिन्न संस्थानों से कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में शीर्ष 10 स्थान पर रहते है को पुरुस्कृत किया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि आज वितरित किए जाने वाले पुरस्कार न केवल उन छात्रों को पहचानने के लिए हैं जिन्होंने अपने शैक्षणिक क्षेत्र में असाधारण प्रदर्शन किया है, बल्कि अन्य छात्रों को अपने संबंधित क्षेत्रों में चमकने के लिए प्रेरित करना भी है। “जिन बच्चों को आज यह सम्मान, पुरस्कार और विशिष्टताएँ मिलीं, मैं उन्हें बधाई देता हूँ। हमारे साथ शामिल होने और इस अवसर को एक बड़ी सफलता बनाने के लिए सभी अभिभावकों को भी विशेष धन्यवाद देना चाहूँगा।

पुरस्कार पाने वालों में वर्ष 2021 के लिए अंकिता सुपुत्री कुसुम लता, शिवांश सुपुत्र विनोद कुमार, इप्शिता पुरी सुपुत्री भागीरथ, हर्ष शर्मा सुपुत्र सुनीता शर्मा, प्रज्वल कौशल सुपुत्र प्रेम कौशल, कशिश सुपुत्री गुरदास, अनामिका सुपुत्री बुद्धि सिंह असमान्या सुपुत्री महेन्दर कुमार, पार्थ काशिव सुपुत्र राजीव काशिव, स्वाति सुपुत्री मनोज कुमार,

वर्ष 2022 के लिए सक्षम ठाकुर सुपुत्र हेम लता ठाकुर, अनन्या शांडिल सुपुत्री मृतुन्जय प०ल शांडिल, निर्भय सिंह सुपुत्र सुनील दत्त, अक्षित शर्मा सुपुत्र विजय कुमार, आयुष ठाकुर सुपुत्र खेम राज चौहान, शृष्टि सुपुत्री कविता गुप्ता, अनामिका सुपुत्र खेम सिंह यश्वी शर्मा सुपुत्री ओम प्रकाश, शिवम गुलेरिआ सुपुत्र नरेश कुमार, रिजुल रांगटा सुपुत्री अंशु रांटा,

वर्ष 2023 के लिए सिद्धार्थ वर्मा सुपुत्र शशि पाल, रिया सिंह पठानिया सुपुत्री उर्वशी कुँवर, नम्रता सुपुत्री रमेश चंद, वंशिका सुपुत्री पवन कुमार, गुंजन राठौर सुपुत्री देविंदर लाल राठौर, स्वास्तिक राजटा सुपुत्र सोमा कुमारी, विभुति सुपुत्री अंजना देवी, शानवी सुपुत्री गिरधारी लाल, दीपाली डंगवाल सुपुत्री सुनील कुमार, शिवांश सुपुत्र विनोद कुमार,

वर्ष 2024 के लिए दर्शील ठाकुर सुपुत्र दिनेश कुमार, वंशिका ठाकुर सुपुत्री सुनीता देवी, श्रीमन चौहान सुपुत्र राकेश चौहान, ओशीन सुपुत्री सुनील कुमार, दीपाली सुपुत्री भगत राम तांशी सोनी सुपुत्री किशोरी लाल, दिव्यांशी सुपुत्री अजय कुमार, ध्रुव ठाकुर सुपुत्र कुलदीप चंद, अन्वी शर्मा सुपुत्री गगन शर्मा, सृष्टि सुपुत्री कविता गुप्ता, रिजुल रांगटा सुपुत्री अंशु रांगटा शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *