अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शिमला महानगर मंत्री अंकुश वर्मा ने राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल 9 जुलाई 1949 से ही छात्र हित समाजहित और राष्ट्रहित में काम करती आई है ऐसे ही हर वर्ष 9 जुलाई को विद्यार्थी परिषद की विभिन्न इकाइयों द्वारा नगर के कोने – कोने में उत्साह से मनाया गया है।
ऐसे ही इस वर्ष भी विद्यार्थी परिषद द्वारा शिमला महानगर की नगर इकाइयों द्वारा अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें की जगह-जगह नुक्कड नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम और अनेकों प्रकार की प्रतियोगिताएं एवं कार्यक्रम करवाए गए ।
शिमला महानगर के सुभाष नगर में आर्यावर्त इंस्टीट्यूट में संघोष्टी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य तिथि के रूप में वीरेंद्र शर्मा जी व विशिष्ट अतिथि के रूप में शिमला महानगर मंत्री अंकुश वर्मा जी रहे और केशव नगर में छात्र चेतना के माध्यम से विद्यार्थियों को मार्गदर्शित किया जिसमें की विद्यार्थियों का भी उत्साह देखने को मिला और पर्चा वितरण के माध्यम से भी राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के बारे में बताने का कार्य किया।