शिमला. बुधवार को हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भाजपा की जीत का दावा करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. इसको लेकर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने नेता प्रतिपक्ष पर पलटवार किया है. हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि चुनाव में जनता भाजपा प्रत्याशियों को विपक्ष में बैठने के लिए चुनकर नहीं भेजेगी. उन्होंने तीनों सीटों पर कांग्रेस की जीत दावा किया. इस दौरान होशियार सिंह वाले प्रकरण पर उन्होंने कहा कि होशियार सिंह ड्रामा कर रहे हैं. हार सामने नजर आ रही है ऐसे में सुनियोजित तरीके से सहानुभूति जुटाने का प्रयास कर रहे हैं.
हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों में जनता ने जिन निर्दलीय विधायकों को चुनकर भेजा, उन्हें क्यों इस्तीफा देना पड़ा. हर्षवर्धन ने कहा कि इन विधानसभा क्षेत्र की जनता भाजपा के प्रत्याशियों को विपक्ष में बैठने के लिए जिताकर नहीं भेजेगी. नेता प्रतिपक्ष के कांग्रेस पर सत्ता के दुरुपयोग के आरोपों का जवाब देते हुए हर्षवर्धन ने कहा कि कांग्रेस ने किसी को डराने धमकाने का काम नहीं किया है. जनता अपने प्रतिनिधि को चुनने में पूरी तरह से सक्षम है. प्रदेश में हुई ED और IT की छापेमारी को लेकर हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि चुनाव के समय में एजेंसियां मेहमान की तरह दस्तक देती हैं. इस दौरान हर्षवर्धन चौहान ने होशियार सिंह पर भी निशाना साधा. होशियार सिंह पर तंज कसते हुए हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि होशियार सुनियोजित ढंग से ड्रामा कर रहे हैं. होशियार सिंह बहुत बड़े ड्रामेबाज है. विधानसभा उपचुनाव में उनकी हार तय है ऐसे में वह सहानुभूति जुटाने के लिए ड्रामा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीबीआई के जवान चप्पल में नहीं आते हैं. होशियार सिंह के इस पूरे प्रकरण पर वीडियो बनाने पर भी उन्होंने सवाल खड़े कीए हैं