प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने विधानसभा उपचुनावों के नतीजे पर हिमाचल प्रदेश की जनता का जताया आभार

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि तीन उपचुनाव में जनता ने जो निर्णय दिया है वह निर्णय जनमत का है जिसे हम स्वीकार करते हैं। उन्होंने कहा कि तीन उपचुनाव में जनता ने कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत से दो विधानसभा क्षेत्र में विजय दिलाई है और एक विधानसभा क्षेत्र में हम थोड़े से मार्जिन से पीछे रहे हैं। यह जनता का जनमत है जिसे सिर आँखों पर लेकर स्वीकार करते हैं।

उन्होंने कहा कि यह जीत कार्यकर्ताओं की जीत है ,जनता की जीत है ,दल बदल की हार है, खरीफरोख्त की हार है, साजिश षड्यंत्र की हार है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए तो यह हार आत्म मंथन व आत्म चिंतन की है। उन्होंने कहा कि अब तो भाजपा को इस हार से सबक लेते हुए विपक्ष की भूमिका को गंभीरता के साथ हिमाचल हित में निभाना चाहिए, साजिश षड्यंत्र से सरकार तोड़ने व ऑपरेशन लोटस जैसे खर्च करने पर से तौबा करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए कभी दिल्ली जा रहे थे , कभी राज्यपाल के पास जा रहे थे, कभी 4 जून तो कभी 13 जुलाई कह रहे थे। उन्होंने कहा कि अब उन्हें बताना चाहिए कि कब शपथ लेंगे? उन्होंने कहा कि 2022 में जनता ने कांग्रेस को 40 का आंकड़ा दिया था बहुमत का, हम फिर से उस आंकड़े को प्राप्त करने में सफल हुए हैं और आज भी यह सवाल है की निर्दलीयों ने इस्तीफा क्यों दिया? वह तो बिना इस्तीफा दिए ही भाजपा के साथ बैठ सकते थे।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इस पूरी सरकार गिराने की साजिश में भाजपा ने एक राज्यसभा का सदस्य जीता, 6 बेचारे विधायकों की विधायक की का कत्ल कर दिया। उन्होंने कहा कि यह जो हार हैं जिन्होंने बीजेपी से डील की वह अब जाने क्या हुआ है ? इन चूनावों में भाजपा ने अपने कैडर को भी बुरी तरह नाराज किया, निराश किया। उन्होंने कहा कि अब आने वाले समय में भाजपा के अंदर का ज्वालामुखी फूटेगा। उन्होंने कहा कि हमने जनमत को भी स्वीकार किया है, जो कमी रही है उसको भी सुधार करेंगे, मंथन करेंगे। प्रदेश की जनता के हित के लिए काम करेंगे और ताकत से काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि विकास के कार्यों को गति देंगे।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अभी भी शब्दों का खेल खेल रही है, अभी भी भारतीय जनता पार्टी कभी सीपीएस की बात कर रही है कभी कोई और खेल खेलने की बात कर रही है। उन्होंने कहा कि अब बीजेपी को यह सब बातें छोड़ देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सीपीएस भी सरकार की व्यवस्था का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि इस पर कोई टिप्पणी नहीं है क्योंकि यह मामला हाई कोर्ट में है, लेकिन भाजपा को ऐसे मामलों से अब परहेज करना चाहिए। भाजपा के एक भी नेता ने हार की नैतिक जिम्मेदारी नहीं ली है, जबकि भाजपा यह समझे कि लोकसभा चुनाव में करीब 15 पर्सेंट वोट बीजेपी को कम पड़े, 9 उपचुनावों में से 6 उपचुनाव कांग्रेस ने जीते, भाजपा ने जो चुनाव जीते वह बहुत मार्जिन कम है और कांग्रेस ने बड़े मार्जिन के साथ चुनाव जीते हैं, ऐसे में जनता का जनमत क्या कहता है? यह बीजेपी को ही अब समझना है, मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा पर चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा ने तीन बड़े नेताओं को जिम्मेदारी सौंप थी ,दो में हार हुई है वह नेता तय करे कौन लेगा जिम्मेदारी ? मुकेश ने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी बड़ी है हम जनता के लिए समर्पित होकर के काम करेंगे, कहीं भी कोई कमी नहीं रखेंगे । मुकेश ने कहा कि हिमाचल में रोजगार के साधन लाना है, हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाना है,हिमाचल प्रदेश को सुरक्षित करना यह हमारी प्राथमिकता रहेगी।

कमलेश व हरदीप बाबा को दी बधाई, डॉ वर्मा को दी शाबाशी
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने देहरा से कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर व नालागढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार हरदीप बाबा को शानदार जीत के लिए बधाई दी। वहीं मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हमीरपुर में डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने शानदार मुकाबला किया है, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कड़ा संघर्ष किया है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा व कांग्रेस के नेता विकास के लिए काम करें सरकार उनके साथ है, वही इस जीत के लिए मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खू , कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, राजीव शुक्ला सहीत अन्य नेताओं को भी बधाई दी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाई कमान का पूरा सहयोग समर्थन रहा है जिसके चलते हिमाचल प्रदेश में नया इतिहास बनाने में कांग्रेस पार्टी सफल हुई है।

महिला शक्ति को बढ़ाया कांग्रेस ने
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विधानसभा में महिलाओं की संख्या को कांग्रेस ने बढ़ाया है। दो महिला सदस्य बढ़ गई है। निश्चित रूप से महिला शक्ति के बढ़ने से जहां उनके क्षेत्र में विकास आगे बढ़ेगा वहीं महिलाओं की आवाज भी और तेजी से उठेगी ।उन्होंने कहा कि वही पहली बार के विधायक भी बढ़ गए हैं ।उन्होंने कहा कि चार पूर्व के कांग्रेस प्रत्याशी जो विधायक बने हैं राकेश कालिया, विवेक शर्मा, कैप्टन रंजीत सिंह व अनुराधा को भी बधाई है। यह सभी अपने-अपने क्षेत्र में विकास को आगे बढाते हुए कांग्रेस का मजबूत करें ऐसी शुभकामनाएं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *