शिमला, 29 मार्च। राजधानी शिमला में रात के अंधेरे में एक युवक द्वारा घर में घुसकर बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। महिला के शोर मचाने पर वहां पहुंचे महिला के बेटे ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और घरवालों के साथ उसकी धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। पीड़िता के बेटे की शिकायत पर युवक के विरुद्ध दुष्कर्म के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना ढली थाने के तहत आने वाले जुन्गा इलाके की है।
मामले के अनुसार सोमवार की रात एक घर में पूरा परिवार सो रहा था। तभी एक युवक खिड़की से घर में घुस गया और 67 वर्षीय बुजुर्ग महिला के कमरे में पहुंचकर उसके साथ दुष्कर्म की नियत से जोर-जबरदस्ती करने लगा। महिला के शोर मचाने पर महिला के बेटे व अन्य परिजनों ने युवक को पकड़ा और पुलिस को सूचित किया। इसके बाद आरोपी को पुलिस को सौंप दिया गया।
पीड़िता के बेटे द्वारा दी गई शिकायत में उसने आरोप लगाया है कि आरोपी युवक दुष्कर्म की नीयत से घर में घुसा था और उसने उसकी मां को घायल भी किया है। आरोपी की पहचान 30 वर्षीय मनीष के रूप में हुई है और वह शिमला के फागू का रहने वाला है। आरोपी पेशे से चालक है और टिप्पर चलाता है।
शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके विरुद्ध आईपीसी की धारा 376, 511 व 452 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।