शिमला, 22 अगस्त। राजधानी शिमला में ढली थाना के तहत पड़ने वाले हसन वैली में सेब लेकर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर लुढक गया। इस हादसे में ट्रक चालक चोटिल हुआ है। ट्रक को कासिम निवासी बुलंद शहर यूपी चला रहा था।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार देर शाम ट्रक एचआर 38 ए-7761 सेब लेकर दिल्ली जा रहा था। हसन वैली ढली के पास माेड़ काटते वक्त ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर निकल गया। हालांकि यह नीचे नहीं गिरा और आधे में ही लटक गया। यदि ट्रक नीचे गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 279, 337 के तहत मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
….