शिमला, 30 दिसम्बर। हिमाचल की राजधानी शिमला के उपनगर ढली में शनिवार सुबह एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें दो युवाओं की मौत हो गई। मृतकों की पहचान ऋतिक और प्रियांशू के तौर पर हुई है, ये दोनों चांबी गांव तहसील चाैपाल के रहने वाले थे। दोनों की उम्र 23 साल थी। यह हादसा ढली-भट्टाकुफर बाइपास पर सुबह करीब 7.30 बजे प्रभाकर ऑटो मोटर के पास पेश आया। गाड़ी उलटी होने से एक शव को बाहर निकालने में करीब चार घंटे लग गए। पुलिस के 18 से 20 जवान और एसडीआरएफ की टीम मौके पर युवक को गाड़ी से बाहर निकालने में जुटी रही। गाड़ी को सीधा करने के लिए क्रेन से खींचा जा रहा है। हादसे के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। शिमला-भट्टाकुफर हाईवे पर जिस जगह हादसा हुआ है, यदि वहां पैराफिट या क्रैश बैरियर होता तो यह हादसा टल सकता था और दो घरों के चिराग बुझने से बच जाते। ढली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।