जुब्बल में भीषण अग्निकांड के साथ नए साल का आगाज़, कई घर राख

शिमला, 01 जनवरी। शिमला जिला के जुब्बल में नए साल का आगाज़ भीषण अग्निकांड के साथ हुआ है। जुब्बल के गांव परौंठी में बीती देर रात आग ने कोहराम मचा दिया। गांव के कई परिवार नए साल का जश्न मना रहे थे, लेकिन उनके आशियाने आग से धू-धू कर जल गए। आग से करीब सात घर राख हो गए। अग्निकांड की चपेट में आये सभी घर लकड़ी के बने हुए थे। इस कारण आग तेज़ी से फैली और दमकल वाहनों के पहुंचने से पहले घर राख हो गए। आग की इस घटना में भारी नुकसान हुआ है। गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात्रि करीब एक बजे परौंठी गांव में आग ने एक घर को चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण किया और सात घर आग की जद में आ गए। घटना के समय अधिकांश घरों में कोई मौजूद नहीं था, शेष घरों में लोग घरों में सो रहे थे। आग लगते ही वो घरों से बाहर निकलने में कामयाब रहे। इस वजह से किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ। गांववालों की सूचना पर जुब्बल, कोटखाई, रोहड़ू और चिडग़ांव से आधा दर्जन दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूरे गांव में फैलने से रोका गया। हालांकि तब तक आग घरों को पूरी तरह अपनी जद में ले चुकी थी। कई परिवारों को घरों से सामान भी बाहर करने का मौका नहीं मिला। इस घटना में लगभग 80 कमरे राख हुए हैं।
पुलिस के मुताबिक विनय पांटा, ईश्वर पांटा, देवेंद्र पांटा, योगिंदर पांटा, वीरेंद्र पांटा, बसंत पांटा, और अजय पांटा के घर आग की भेंट चढ़ गए। इनमें ज्यादातर परिवार शिमला शहर में रहते हैं और वे शिमला में नए साल का जश्न मना रहे थे। जो परिवार घटना के समय परौंठी में मौजूद थे। उन्होंने आग के दौरान भागकर अपनी जान बचाई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। शार्ट सर्किट आग को आग लगने की वजह माना जा रहा है। जुब्बल पुलिस अग्निकांड की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *