शिमला में कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, दो घायल

शिमला.शिमला के थाना ढली के तहत पिरन ओजस गांव के पास आल्टो कार एचपी 52c 1536 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इससे इसमें सवार दो व्यक्ति जख्मी हो गए,जबकि एक की मौत हो गई। घायलों में गांव भटोला के नीताराम और वाहन चालक साहिल शामिल हैं। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का नाम जोगेंद्र सिंह बताया जा रहा है।जबकि घायलों को उपचार के लिए शिमला के IGMC अस्पताल पहुंचाया गया है।शिमला के एडिशनल एसपी आरएस नेगी ने इसकी पुष्टि की है।उन्होंने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *