शिमला में सड़क हादसे में पटियाला के टैक्सी चालक की मौत

शिमला, 07 मार्च। शिमला के ठियोग उपमंडल में सड़क हादसे में पंजाब के पटियाला निवासी एक टैक्सी चालक की मौत हो गई। हादसा सोमवार रात शिमला-रामपुर नेशनल हाइवे पर मतियाना व शिलारू के बीच ननिढांक नामक स्थान पर हुआ। कार लगभग 100 फुट गहरी खाई में गिरी और इसे चला रहे चालक ने मौके पर दम तोड़ दिया। मृतक की शिनाख्त पटियाला के शांतिनगर निवासी सतपाल सिंह (32) के तौर पर हुई है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वह पर्यटकों को ड्राप कर वापिस पटियाला जा रहा था कि एनएच पर उसकी कार हादसे का शिकार हो गई।

ठियोग के डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस हादसे को लेकर थाना ठियोग में आईपीसी की धारा 279,304 ए के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

https://horizonbharatnews.com/Road-accident–one-died–Texi-driver

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *