शिमला। शिमला में देश का सबसे बड़ा रोपवे प्रोजेक्ट बनने जा रहा है. बोलिविया की सिटी लापाज के बाद दुनिया का यह सबसे बड़ा प्रोजेक्ट होगा. इसको लेकर RTDC की ओर से शिमला में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इसकी अध्यक्षता की. उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से शिमला विश्व के मानचित्र में स्थापित है अब रोपवे के लिए जाना जाएगा. भारत का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट यहां बनने जा रहा है. उन्होंने कहा कि शिमला में यातायात की समस्या से निजात पाने के लिए अब केवल रोपवे विकसित करना ही विकल्प है.
हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि देश का सबसे बड़ा और दुनिया दूसरा सबसे बड़ा रोप वे प्रोजेक्ट शिमला में बनने जा रहा है. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस साल के अंत तक इस प्रॉजेक्ट की टेडर प्रकिया पूरी की जाएगी. डिप्टी सीएम ने कहा कि चार साल के भीतर इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य सरकार ने रखा है. शिमला रोप वे प्रोजेक्ट में 1734.70 करोड़ रूपए खर्च होंगे. न्यू डवलेप्मेंट बैंक की साझेदारी से प्रदेश सरकारी है यह प्रोजेक्ट बनाने जा रही है जिसमें प्रदेश सरकार कुल लागत का 20 प्रतिशत खर्च वहन करेगी. डिप्टी सीएम ने कहा कि इस प्रॉजेक्ट से पर्यटन को लाभ मिलेगा. उपमुख्यमंत्री ने कहा की शिमला में अब यातायात व्यवस्था का विस्तार करने का कोई स्कोप नहीं है. ऐसे में रोपवे सबसे बेहतर विकल्प है जिससे शिमला की यातायात सुविधा व्यवस्थित हो सकेगी।