बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ के अनशन का 11 वां दिन, चौड़ा मैदान में निकाली रोष रैली, 870 पदों को जल्द भरने की उठाई मांग,उग्र प्रदर्शन की दी चेतावनी

शिमला। हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार शारीरिक शिक्षक पिछले 7 सालों से नौकरी का इंतजार कर रहे हैं लेकिन सरकार द्वारा खाली पदों को नही भरा जा रहा है। वही बेरोजगार शारीरिक शिक्षको ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और 11 दिनों से शिमला में अनशन पर बैठे हैं। शनिवार को चौड़ा मैदान में बेरोजगार शारीरिक शिक्षको ने रोष रैली निकाली और सरकार को 870 शारीरिक शिक्षकों के पदों को जल्द भरने की मांग की साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि सरकार जल्द इन पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू नही करती है तो प्रदेश के 22 हजार बेरोजगार शिमला में उग्र प्रदर्शन शुरू करेंगे।

बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष रमेश राजपूत ने कहा कि सरकार ने शारीरिक शिक्षकों के 870 पदों को भरने की भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी जोकि कोर्ट में जाने की वजह से लटक गई थी लेकिन अब कोर्ट ने मामले को डिसमिस कर दिया है इसलिए सरकार भर्ती प्रक्रिया को शुरू करे। कई बार सरकार के ध्यान में मामला लाया गया लेकिन हर बार आश्वासन ही मिला इसलिए आज मजबूरन बेरोजगार शारीरिक शिक्षक मैदानरना-प्रदर्शन करना पड़ रहा है। लगभग 22 से 25 हजार बेरोजगार शारीरिक शिक्षक नौकरी का इंतजार कर रहे हैं। 25 साल से ज्यादा का समय शारीरिक शिक्षक की ट्रेनिंग किए हुए हो गए लेकिन सरकार नौकरी नहीं दे रही है और अब ₹45 से 50 साल की उम्र हो गई है ऐसे में कब में नौकरी करेंगे उन्होंने कहा कि यदि सरकार जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं करती है तो प्रदेश भर के बेरोजगार शिमला में मुख्यमंत्री की आवास के बाहर धरने पर बैठ जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *