
शिमला। शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में आज विश्व महिला समानता दिवस मनाया गया l इस कार्यक्रम की समन्वयक डॉक्टर कनिका हांडा सहायक आचार्य ,शिक्षा विभाग जी रहे l डॉ. कनिका हांडा जी ने महिलाओं की समानता एवम समाज के विभिन्न क्षेत्र जहां महिला – समानता की तलाश करने की जरूरत है उन के बारे में चर्चा की । इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अन्य छात्रों ने भी अपने विचार रखें जिन में एम एड तृतीय सत्र की छात्रा साक्षी पठानिया ने महिला समानता दिवस मनाने के शुरुवात इस से जुड़े अमरीकी एवम भारतीय इतिहास के बारे मे बात की। एम ए तृतीय सत्र की छात्रा स्वाति शर्मा द्वारा महिला समानता के इतिहास और महिलाओं के लिए विभिन्न प्रावधानों की चर्चा की l वही एम.एड तृतीय सत्र की छात्रा कीर्ति शर्मा ने देश में महिलाओं की वर्तमान स्थिति एवम महिलाओं के प्रति सामाजिक व्यवहार के उदाहरण पर अपने विचार रखें l कार्यक्रम का संचालन एम.एड तृतीय सत्र की छात्रा उपासना ने किया l इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 चमन लाल बंगा , सह आचार्य युद्धवीर , सहायक आचार्य राकेश शर्मा के अलावा एम ए तथा एम.एड के छात्रों के अलावा विभाग के शोधार्थी भी मौजूद रहे l