
शिमला। सांसद कंगना रनौत द्वारा किसानों को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस भड़क गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और शिमला के ठियोग से विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने कंगना रनौत को किसानो से माफ़ी मांगने की नसीहत दी और कहा कि कंगना रणौत साइकोलॉजिकल डिसॉर्डर की शिकार है। उन्होंने कहा कि किसानों को लेकर कंगना रनौत का यह बयान गैर जिम्मेदाराना है और उनके बयान से अन्नदाताओं का अपमान हुआ है जिस तरह की टिप्पणी कंगना रनौत ने किसानों को लेकर की है ऐसी टिप्पणी आज तक किसी ने नहीं की है उन्हें समझना चाहिए कि वह अब सांसद हैं उन्हें हर बात जिम्मेदारी से बोलते चले चाहिए हालांकि भाजपा ने उनके बयान से पला झाड़ लिया है लेकिन यह जो बयान दिया है निश्चित तौर पर कहीं ना कहीं उन्हें शेय दी गई है उनके खिलाफ भाजपा को अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी चाहिए।
राठौर ने कहा कि कंगना नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ऊपर भी बयान दिया कि नशा लेकर बोल रहे थे। इससे कंगना रणौत मानसिकता सामने आती है कि वह नेता प्रतिपक्ष इस तरह के इल्जाम लगा रही हैं उनका खुद टेस्ट होना चाहिए कि यह जानना जरूरी है की उनकी मानसिक स्थिति क्या है। कंगना साइकोलॉजिकल डिसऑर्डर की शिकार है पहले भी वह इस तरह का बयान देती रही है पहले उनके बयानों को गभीरता से नही लिया जाता था लेकिन अब वह सांसद है । उन्हें सोच समझनकर बयान देने चाहिए।
उन्होंने कहा कि आज सदन के अंदर भी मामला उठाया गया लेकिन विपक्ष किसका विरोध कर रहे थे कि वह इस सदन के सदस्य नहीं है। लेकिन वह हिमाचल से सांसद है कोई भी टिप्पणी करती है तो उसे हिमाचल प्रदेश भी शर्मसार होता है। कंगना को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए ।