अपनी पुरानी ऑल्टो कार से विधानसभा पहुंचे मुख्यमंत्री सुक्खू

शिमला, 14 मार्च । हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह अपनी पुरानी आल्टो कार में सवार होकर विधानसभा परिसर पहुंचे। मुख्यमंत्री के पास एचपी-55,2627 आल्टो कार कई सालों से है। उनकी अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार का यह पहला बजट सत्र है। बजट सत्र छह अप्रैल तक चलेगा।

मंगलवार को पूर्वान्ह 11 बजे बजट सत्र का आगाज़ हुआ। सत्र के लिए मुख्यमंत्री का काफिला विशेष गेट से विधानसभा परिसर में दाखिल हुआ, तो वहां मौजूद अधिकारी व अन्य लोग यह देखकर दंग रह गए कि मुख्यमंत्री अपनी सालों पुरानी ऑल्टो कार में बैठे हैं।

मुख्यमंत्री बनने के बाद कई मर्तबा सुक्खू के सादगी के कई किस्से सामने आ चुके हैं। सुखविंदर सिंह सुक्खू अपनी कार्यशैली को लेकर चर्चा में रहते हैं। कुछ दिन पहले वह सचिवालय से अपने सरकारी आवास ओकओवर तक पैदल यात्रा करते दिखे। इसके अलावा उनकी सुबह की सैर की तस्वीर भी सामने आई है।

खास बात यह है कि सुबह की सैर के दौरान मुख्यमंत्री के साथ ना कोई तामझाम था, ना ही कोई सुरक्षा। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें शेयर की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *