शिमला, 19 मार्च। हृदय रोग विभाग आईजीएमसी शिमला और नेशनल हेल्थ मिशन के तत्वाधान में शनिवार को आईजीएमसी में हृदयाघात पर कार्यशाला का आयोजन किया। इसकी अध्यक्षता हृदय विभाग के अध्यक्ष डॉ पी. सी. नेगी ने की। इस कार्यशाला में हिमाचल के विभिन्न अस्पतालों से विशेषज्ञ डॉक्टर आए थे। इस कार्यशाला का उद्देश्य हृदयाघात के इलाज को प्रदेश के दूर दराज के क्षेत्रों तक सुनिश्चित करना है। कार्यशाला में डॉक्टर पीसी नेगी विभागाध्यक्ष, डॉक्टर गोपाल चौहान राज्य कार्यक्रम अधिकारी एनएचएम, डॉ रितेश वर्मा, डॉ संजीव कुमार, डॉ मीना राणा और डॉक्टर सेवियो डिसूजा ने हृदयाघात के ऊपर विभिन्न विषयों पर अपने विचार सांझा किये। इस कार्यक्रम को पूरे प्रदेश में लागू करने के लिए विभिन्न जिलों से आए हुए विशेज्ञों के साथ मिलकर तकनीकी व संचालन संबंधी पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया।