समेज। हिमाचल प्रदेश में हाल ही में बादल फटने के कारण भारी तबाही हुई थी, जिसमें कई घर और स्कूल क्षतिग्रस्त हुए । इस आपदा में बचाव और राहत कार्यों में प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय लोग भी मदद कर रहे हैं। सरकार और विभिन्न राहत एजेंसियाँ मिलकर प्रभावित लोगों तक आवश्यक सहायता पहुंचाई गयी l
समेज क्षेत्र के प्राईमरी एवं हाई स्कूल भी इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुए और संपूर्ण भवन के साथ सामान भी बह गए; जिससे बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान आ रहा था । इसी उद्देश्य से स्कूली बच्चों को सहायता प्रदान करने की जिज्ञासा से ऑफिसर महिला क्लब की चीफ पैटर्न अनामिका कुमार के विचारों से उदधृत इस नेक काम में भागीदारी रही ऑफिसर क्लब , झाकड़ी; ऑफिसर्स लेडीज क्लब, झाकड़ी; नाथपा लेडीज क्लब, झाकड़ी, सुपरवाइजर क्लब, झाकड़ी; स्टाफ लेडीज क्लब, झाकड़ी के सम्पूर्ण सहयोग से आज सभागार में 04 कम्प्यूटर 04 यूपीएस एवं 04 की-बोर्ड को प्रधानाचार्य व अध्यापक समेज को हैंडओवर किया गया ताकि आज के तकनीकी व आधुनिक युग में बच्चों को उच्च क्वालिटी का स्तर मिल पाए । इस दौरान कार्यकारी निदेशक/परियोजना प्रमुख मनोज कुमार भी सादर उपस्थित रहे । इस अवसर पर समस्त विभागाध्यक्ष भी शामिल रहे । इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षक अनामिका कुमार एवं ऑफिसर्स लेडीज़ क्लब और स्टाफ लेडीज क्लब एवं ऑफिसर क्लब एवं स्टाफ क्लब के अंशदाता जिन्होंने इस नेक कार्य मे भागीदारी निभा कर समाज के बीच एक उदाहरण स्थापित किया है। अनामिका कुमार ने कहा कि किसी भी प्रकार की आपदा स्थिति में हमें इंसानियत दिखा कर अवश्य मदद करनी चाहिए । उन्होंने सभी का इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया ।