स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत करसोग के वार्ड नंबर 4 में चलाया गया सफाई अभियान

करसोग। स्वच्छ भारत मिशन के ‘स्वच्छता ही सेवा 2024 ‘ कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पंचायत करसोग के वार्ड नंबर 4 में बस अड्डा करसोग के समीप सफाई अभियान चलाया गया। नगर पंचायत द्वारा चलाए गए सफाई अभियान में क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी करसोग हुमेश कुमार ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इस दौरान बस अड्डा के समीप साफ-सफाई कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। नगर पंचायत सचिव बलदेव ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश भर में 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत करसोग में कार्यकम का शुभारंभ 17 सितंबर से किया गया है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत करसोग के सफाई मित्रों द्वारा डोर टू डोर सफाई अभियान चलाकर प्लास्टिक बेस्ड सूखे कचरे को एकत्रित कर लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है। नगर पंचायत सचिव ने कहा कि यह सफाई अभियान आगे भी जारी रहेगा। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत जल स्त्रोतों, बावड़ियों आदि की सफाई, सार्वजनिक स्थानों, सड़क़ों, पहाड़ी ढलानों से प्लास्टिक का संग्रहण करने के साथ ही स्थानीय लोगों को कचरे के सही भंडारण बारे में भी जागरूक किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के सभी लोगों से आग्रह किया है कि कचरे को इधर उधर न फेंक कर करसोग को स्वच्छ रखने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।इस अवसर पर नगर पंचायत के पार्षद सुनीता, सीमा गुप्ता, चेतन शर्मा, कनिष्ठ अभियंता नगर पंचायत करसोग नितेश वर्मा, राजस्व विभाग से कानूनगो जय चंद, पटवारी मनी राम, विपुल सिंह सफाई पर्यवेक्षक, अनु,सामुदायिक प्रबन्धक व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *