HRTC के 50 वर्ष पूर्ण होने पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने शिमला में HRTC संग्रहालय का किया शुभारंभ

शिमला। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के 50 वर्ष पूर्ण होने पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने शिमला में HRTC संग्रहालय का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि HRTC का 50 वर्षों का यह सफर शानदार रहा है । इस सफर में HRTC ने कई बुलंदियों को छूआ है ।डिप्टी सीएम व विभाग का जिम्मा संभाल रहे मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि HRTC के पास प्रदेश में तीन हजार बसों का बेड़ा है जो देश के अन्य राज्यो के साथ साथ प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रो में लोगो को उनके गंतव्यों तक पहुंचाती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में HTRC के 96 % रूट घाटे में चल रहे है । जिसके कारण आलोचक आए दिनों HRTC के बारे में लिखते व बोलते रहते है। अग्निहोत्री ने आलोचको को जवाब देते हुए कहा कि HRTC को व्यवसाय की दृष्टि से नही सामाजिक सरोकार की दृष्टि से देखना चाइए। HRTC प्रतिस्पर्धा की दौड़ से गुजर रही है । प्रदेश में घाटे के सभी रूट को HRTC चला रही है निजी ट्रांसपोर्टर तो घाटे का रूट नही चलाएगा। लेकिन लोगो उनके घरों तक पहुंचाने से तो नही छोड़ा जा सकता ,इसलिए उन रूटो पर HRTC चलती है। 27 केटेगरी में छूट देती है HRTCउन्होंने कहा कि विभाग 27 केटेगरी जनता के विभिन्न वर्गों को छूट देती है जिसके कारण HRTC को 50 से 60 लाख रुपयों प्रति दिन का नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि HRTC सबसे ज्यादा रियायती सफर करवाती है । विभाग को प्रतिमाह 60 से 65 करोड़ रु की आवश्यकता होती है जो सरकार HRTC को अनुदान के रूप में देती है। मंत्री ने कहा कि विभाग विपरीत परिस्थितियों में प्रदेश में सेवाएं दे रही है ।क्यो घाटे में HRTC..?? मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि HRTC के घाटे में जाने के मुख्य तीन वजह है जिसमे सबसे पहले बसों में रियायती ( छूट देने की वजह से ) सफर , अधिकतर रूट घाटे में होने व आय के मुकाबले कर्मचारियों के वेतन भत्ते अधिक होना ।जिनके कारण HRTC घाटे में चली हुई है। सरकार विभाग को घाटे से उभारने के लिए सुधार कर रही है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा चलाई जा रही छोटी गाड़ियों से सबसे ज्यादा विभाग को घाटा हो रहा है।विभाग भविष्य के लिए कर रहा सुधार वहीं डिप्टी सीएम ने कहा कि विभाग घाटे से उभरने के लिए महत्वपूर्ण सुधार कर रहा है लेकिन घाटे से बाहर निकलना बड़ी चुनौती है । उन्होंने कहा कि लोगो को भविष्य में सफर को अच्छा बनाने के लिए विभाग इलेक्ट्रिक , डीजल बसें व टेम्पू ट्रेवल खरीद रहा है। विभाग के घाटे को कम करने के लिए घाटे वाले रूटों पर टेम्पो ट्रैवल चलाने को लेकर बातचीत चल रही है । डिप्टी सीएम ने कहा कि HTRC का 50 सालो का सफर शानदार रहा है आज इसके म्यूजियम का उद्घाटन किया है। जिसमे पूरी यात्रा का विवरण है। इस सफर के लिए विभाग के सभी अधिकारी बधाई के पात्र है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *