समय पर पैंशन न मिलने से भड़के पेंशनर्स बोले मांगें पूरी नहीं की तो करेंगे विशाल धरना प्रदर्शन : आत्माराम शर्मा

शिमला। हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के राज्य प्रधान आत्माराम शर्मा शिमला में कहा यदि मांगें पूरी नहीं की तो करेंगे विशाल धरना प्रदर्शन। आत्माराम शर्मा ने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कहते हैं कि प्रदेश की स्थिति ठीक है वहीं दूसरी ओर पेंशनर्स को समय पर पैंशन नहीं दी जा रही। पेंशनर्स का डीए की किश्त, 6 पे कमीशन एरियर, मेडिकल के बिल पेंडिंग पड़े हैं जिसके चलते पेंशनर्स को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पैंशन समय पर ना मिलने के कारण रोजमर्रा की जरूरत, दूध, बिजली का बिल, मकान का किराया, घर की ईएमआई समेत अनेक आवश्यकता पेंशनर्स की होती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जब प्रदेशाध्यक्ष थे तब उन्होंने कहा था कि जेसीसी करें व पैंशनर की मांगें पूर्ण करें अब सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्यमंत्री हैं और हमें उम्मीद है कि हमारी मांगे पूर्ण की जाएगी अगर मांगें नहीं मानी तो करेंगे त्यौहार के बाद धरना प्रदर्शन करेंगे। साथ ही मांगे ना मानने पर विधायकों को ज्ञापन देंगे ओर मंत्री व विधायकों के कार्यक्रमों का घेराव करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *