उप-मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक,,पोस्ट कोड 916, 977 के सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान करने की सिफारिश,,मंत्रिमंडल की बैठक में लिया जाएगा अंतिम फैसला



शिमला। उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक में हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (पूर्ववत हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग) द्वारा पोस्ट कोड 916 फायरमैन और पोस्ट कोड 977 मार्केट सुपरवाइजर के सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान करने की सिफारिश की गई।
उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इस संबंध में मंत्रिमंडल की बैठक में अंतिम फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन पदों का परिणाम घोषित किया जा चुका है और अब सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान करने की संस्तुति की गई है।
बैठक में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चैहान, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, आयुष मंत्री यादवेंद्र गोमा, सचिव कार्मिक एम.सुधा देवी, विधि सचिव शरद कुमार लग्वाल, एडीजी विजिलेंस सतवंत अटवाल त्रिवेदी, डीआईजी विजिलेंस राहुल नाथ और हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर के सचिव डाॅ. विक्रम महाजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *