शिमला, 01 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे है। सैंपलों की संख्या बढ़ाने के साथ ही नए केसों के आने के साथ सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ती ही जा रही है और आंकड़ा अब 1000 पार कर गया है। शनिवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के354 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1196 पहुंच गई है।
24 घण्टों में आए मामलों में सर्वाधिक 75 मंडी, शिमला में 43, कांगड़ा में 67, हमीरपुर में 58 , सोलन में 18, बिलासपुर में 37, चम्बा में 15, कुल्लू में 22, सिरमौर में 14, ऊना में 03 और किन्नौर में 02 मामले शामिल हैं। सक्रिय 1196 मामलों की बात करें तो इनमें सबसे अधिक 270 मामले कांगड़ा जिला में हैं। मंडी में 278, शिमला में 161, सोलन में 84, हमीरपुर में 141, सिरमौर में 39, बिलासपुर में 112, कुल्लू में 64, चम्बा में 47, किन्नौर में 12 तथा लाहौल-स्पीति व ऊना में 9-9 मामले शामिल हैं।
प्रदेश में कोविड के अब तक 313613 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 309200 लोग ठीक हुए हैं और 4196 की मौत हुई है। राज्य सरकार व स्वास्थ्य विभाग की ओर से सैंपलिंग बढ़ाने और कोरोना के साथ एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के टैस्ट करवाने के साथ कोविड नियमों का अनुपालन करवाने की हिदायत जारी की है।