हिमाचल में बारिश-बर्फबारी से अप्रैल की शुरुआत, लोगों ने निकाले गर्म कपड़े

शिमला, 01 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश में अप्रैल माह की शुरुआत कड़ाके की ठंड से हुई है। अप्रैल के पहले दिन बारिश-बर्फबारी से राज्य में शीतलहर तेज़ हो गई है। राज्य के ऊंचे इलाकों में शनिवार को भी बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा। कई जगह ओले भी गिरे। लाहौल-स्पीति, किन्नौर और कुल्लू जिलों के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फ गिर रही है। रोहतांग दर्रा, जलोड़ी दर्रा, शिंकुला दर्रा और जलोड़ी दर्रा बर्फ से लकदक हो गए हैं। शिमला से सटे पर्यटन स्थल कुफरी में भी हल्की बर्फबारी हुई है। वहीं शिमला शहर सहित राज्य के मैदानी हिस्सों में झमाझम वर्षा हुई। राज्य की ऐप्पल बैल्ट में हो रही बर्फबारी से बागवान मायूस हैं। इस समय बेमौसमी बारिश-बर्फबारी सेब की फ्लॉवरिंग के लिए घातक है।

शिमला शहर में दोपहर बाद से शाम तक तेज़ वर्षा से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। मौसम के इन तेवरों से पारा काफी गिर गया है और लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घण्टों के मुताबिक खदराला में 03 सेंटीमीटर और कुफरी में एक सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है। इस दौरान सोलन व रेणुका में 42 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। जबकि कंडाघाट में 40,
पच्छाद में 38, नाहन में 37, धर्मशाला व जुब्बल में 35, रोहड़ू व बिजाहि में 32, धर्मपुर में 31,सँगढाह में 29, शिमला, सराहन और राजगढ़ में 28 मिलीमीटर वर्षा हुई।

शिमला का पारा पहुंचा 5.5 डिग्री, केलांग सबसे ठंडा

शिमला में शनिवार को अधिकतम तापमान 12 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। 0.8 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ केलांग सबसे ठंडा स्थल रहा। राज्य के अन्य शहरों के न्यूनतम तापमान पर नजर डालें तो कुकुमसेरी में 1.3, नारकंडा में 1.8, कल्पा व कुफरी में 2.8, मनाली में 5, डल्हौजी में 5.3, रिकांगपिओ में 6.1, सराहन में 6.5, सोलन में 8.2, जुब्बड़हट्टी में 8.7, भुंतर में 10.1, धर्मशाला में 11.2, सुंदरनगर में 11.8 और ऊना में 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

खराब मौसम से 13 सड़कें और 48 ट्रांसफार्मर ठप

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक बारिश-बर्फबारी से 13 सड़कें और 48 बिजली ट्रांसफार्मर बंद हो गए हैं। सिरमौर में 47 और कुल्लू में 01 ट्रांसफार्मर ठप हैं। इसके अलावा लाहौल-स्पीति में 07 सड़कें अवरुद्ध रहीं। कांगड़ा व कुल्लू में 02-02, चम्बा व शिमला में 01-01 सड़क बंद रही। सिरमौर में 03 और चम्बा में 01 पेयजल स्कीम बंद है।

पांच अप्रैल तक चलेगा बारिश-बर्फबारी का दौर

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक पांच अप्रैल तक मौसम खराब रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बारिश-बर्फबारी हो रही है। उन्होंने कहा कि राज्य के मैदानी व मध्य पर्वतीय इलाकों में तीन व चार अप्रैल को गरज-चमक के साथ वर्षा व ओलावृष्टि का येलो अलर्ट रहेगा। ओलावृष्टि के कारण खड़ी फसल, गुठलीदार फलों को नुकसान पहुंचने की आशंका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *