कोरोना काल के बाद हिमाचल में 100 बस रूट बंद

शिमला, 05 अप्रैल। कोरोना काल के बाद प्रदेश में 100 बस रूट बंद हुए हैं। इनमें से केवल मनाली-मनिकर्ण रूट ही लाभ में था और बस की उपलब्धता के बाद इस रूट को फिर से बहाल कर दिया जाएगा।

विधायक विनोद सुल्तानपुरी के एक सवाल के जवाब में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बुधवार को प्रश्नकाल में यह जानकारी दी।
विधायक सतपाल सिंह सत्ती के एक सवाल के जवाब में मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जन जीवन मिशन अब समाप्त होने की ओर है और इसके तहत प्रदेश को केंद्र से अब केवल 1272 करोड़ रुपए मिलना शेष है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हिमाचल को केंद्र से कुल 5800 करोड़ रुपए स्वीकृत हुआ है। इसमें से 3082 करोड़ रुपए केंद्र का हिस्सा है, जबकि 1028 करोड़ रुपए केंद्र से प्रोत्साहन राशि के रूप में मिला है। उन्होंने कहा कि अभी तक जल जीवन मिशन के तहत केंद्र से हिमाचल को 4111 करोड़ रुपए मिल चुका है। जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश में अब केवल 29 हजार नलके लगने शेष है।

विधायक लोकेंद्र कुमार के एक सवाल के जवाब में बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि जलोड़ी दर्रे पर रेस्क्यू चेक पोस्ट का निर्माण चल रहा है और इसके पूरा होते ही यहां पर पूरा रेस्क्यू स्टाफ तैनात कर दिया जाएगा। फिलहाल यहां दो वायरलेस ऑपरेटर 24 घंटे तैनात रहते हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय युवाओं को आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से रेस्क्यू का प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि जरूरत पड़ने पर उनकी आधिकारिक तौर पर मदद ली जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *