समूरकलां में जिला स्तरीय युवा महोत्सव एवं साइंस मेला का आयोजन
ऊना। उपायुक्त जतिन लाल ने शुक्रवार को शिक्षा भारती बीएड कॉलेज समूरकलां में आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव एवं साइंस मेला में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। नेहरू युवा केंद्र (एनवाइके) ऊना द्वारा आयोजित इस महोत्सव में जिले के 10 महाविद्यालयों और 16 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के लगभग 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान उपायुक्त जतिन लाल ने जिला स्तरीय युवा महोत्सव के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी तथा कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होते हैं।
उपायुक्त ने कहा कि युवा देश के भविष्य हैं, और उनका सर्वांगीण विकास हमारे समाज की मजबूती का आधार है। इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा निखारने का मंच प्रदान करते हैं। हमें युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना चाहिए, क्योंकि नशामुक्त युवा ही सशक्त और स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने युवाओं से न केवल खेलकूद, सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों में हिस्सा लेने बल्कि नशामुक्त समाज के निर्माण में भी सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
नेहरू युवा केन्द्र ऊना के जिला युवा अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि महोत्सव में आयोजित की गई सात प्रतियोगिताओं के लिए कुल 50 हज़ार रुपये के नगद पुरस्कार वितरित किए गए।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में ये हुए सम्मानित
मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान चांद शर्मा ने, दूसरा स्थान पलक और तीसरा स्थान भार्गव ने हासिल किया। साइंस एंड टेक्नोलॉजी प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में कृष्णा समूह ने पहला, निखिल समूह ने दूसरा और तीसरा स्थान प्रथित समूह ने प्राप्त किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में पहला स्थान वैदेही शर्मा, दूसरा रैंक नितिन राणा और तीसरा रैंक तनू ठाकुर ने प्राप्त किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में पहला स्थान अमिशा, दूसरे पर प्रत्यक्ष और तीसरा स्थान पलक ने हासिल किया। साइंस एग्जिबिशन में हरीश ने प्रथम, दिव्या ने द्वितीय और आदित्य राणा ने तीसरा रैंक प्राप्त किया। डांस प्रतियोगिता में अंब कॉलेज की नैंसी समूह ने प्रथम, बीएड कॉलेज समूरकलां की जिया समूह ने द्वितीय और अदिति समूह ने तीसरा रैंक हासिल किया। डांस प्रतियोगिता में प्रथमि रहा अंब कॉलेज का नैंसी समूह आगे होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ऊना जिले का प्रतिनिधित्व करेगा। कविता प्रतियोगिता में संचिता ने पहला, आरती ने दूसरा और सिमरन ने तीसरा रैंक हासिल किया।
इस अवसर पर शिक्षा भारती एजुकेशनल सोसाइटी के निदेशक ईशान ठाकुर, शिक्षा भारती बी एड कॉलेज समूर के प्रिंसिपल हंसराज, जिला नोडल अधिकारी एनएसएस डॉक्टर लिल्ली ठाकुर, जिला मैनेजर एससी एसटी कॉर्पोरेशन विपिन, नेहरू युवा केन्द्र ऊना के लेखपाल विजय भारद्वाज सहित विभिन्न कॉलेज से प्रवक्ता एवं गणमान्य उपस्थित रहे।