गीत-संगीत के माध्यम से दी लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी

ऊना। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से सम्बद्ध सांस्कृतिक दल आरके कलामंच चिंतपूर्णी ने लडोली और भवारन कंदरोही तथा पूर्वी कलामंच जलग्रां टब्बा ने जखेड़ा व भदसाली में गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के जरिए अनुसूचित जाति के कल्याणार्थ संचालित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ जन कल्याणकारी नीतियों, योजनाओं, उपलब्धियों व नशा निवारण विषय पर जागरूक किया।
इस दौरान सांस्कृतिक दलों ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि सरकार ने अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग व अल्प संख्यक वर्ग, एकल नारी, विधवा व दिव्यांगजन से सम्बन्धित अभ्यार्थियों को कम्पयूटर प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 5 करोड़ रूपये के बजट का प्रावधान किया है। बुजुर्गो, निराश्रितों, महिलाओं और अनाथों के पुनर्वास के लिए विभाग एक ही छत के नीचे 400 आवासियों की क्षमता वाले एकीकृत आदर्श ग्राम सुख आश्रय परिसर की स्थापना कांगडा जिले के गांव लुथान तथा जिला मण्डी के सुन्दरनगर में कर रहा है। इसके अतिरिक्त संस्थानों को उत्सव मनाने के लिए 5 हज़ार और दस हज़ार रूपये प्रति त्यौहार प्रदान किए जा रहे हैं। वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों के लिए चलाए जा रहे विभिन्न आश्रमों में रह रहे आवासियों को प्रमुख त्यौहारों के लिए 500 रूपये प्रति आवासी उत्सव भत्ता भी प्रदान किया जा रहा है।
इसी कड़ी में सांस्कृतिक दलों द्वारा 21 दिसम्बर को चिंतपूर्णी विस क्षेत्र के गांव अम्बटिल्ला व चौकी में और हरोली विस के गांव कुंगड़त व खड्ड खास में कार्यक्रम होंगे। 22 दिसम्बर को हरोली विस के गांव सलोह व दुलैहड़ अप्पर, गगरेट विस के गांव पिरथीपुर तथा चिंतपूर्णी के गांव घंघरेट में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जबकि अभियान के छठे और अन्तिम दिन 23 दिसम्बर को कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के गांव पंसाई, बौल, मोहखास व परोइयां में गीत संगीत व नाटकों के माध्यम से लोगों को मनोरंजन के साथ जनहित में संचालित योजनाआंे बारे जानकारी दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *