नाबालिग ने फंदा लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखा-अपनी मर्जी से कर रहा सुसाइड, कोई नहीं जिम्मेवार

शिमला, 10 अप्रैल। राजधानी शिमला में खुदकुशी के बढ़ते मामलों ने पुलिस समेत लोगों को हैरत में डाल दिया है। तीन दिन में खुदकुशी की तीन घटनाएं हो चुकी हैं। ताज़ा मामले में 17 साल के एक नाबालिग लड़के ने घर पर फंदा लगाकर जान दे दी। खुदकुशी का मामला बालूगंज थाना अंतर्गत चक्कर क्षेत्र में सामने आया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात हिमांशु ने अपने कमरे में खिड़की की ग्रिल में दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या की है। मृतक के शव को आइजीएमसी शिमला में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

पुलिस ने जांच में पाया कि रविवार की रात 8 बजे हिमांशु अपनी माता से कार लेकर घूमने गया था। वह रात 12 बजे के करीब वापिस कमरा में आया। उस दौरान उसकी माता व बड़ा भाई दूसरे कमरे में सोए थे।आज सुबह इन दोनों ने हिमांशु को उसके कमरे में फंदा में लटका हुआ देखा, तो इनके होश पाखता हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक के बिस्तर पर एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि वह खुद आत्महत्या कर रहा है औऱ इसके लिए कोई दूसरा व्यक्ति जिम्मेवार न है। हिमांशु के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है।

एएसपी शिमला सुनील नेगी ने पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में थाना बालूगंज में सीआरपीसी 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

बता दें कि शिमला में तीन दिन के भीतर खुदकुशी का यह तीसरा मामला है। पिछले कल रविवार को छोटा शिमला में 52 वर्षीय व्यक्ति ने घर पर फंदा लगाकर खुदकुशी की थी। वह शहर में एक कम्प्यूटर सेंटर का संचालक था। इससे पहले शनिवार को 16 वर्षीय छात्रा का शव जंगल में फंदे पर लटका मिला था। मृतक पाई गई छात्रा चार दिन से लापता थी। आत्महत्या
का यह मामला भी छोटा शिमला थाने के तहत कसुम्पटी क्षेत्र में सामने आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *