शिमला, 10 अप्रैल। हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि एक अन्य झुलस गया। घायल मजदूर को आईजीएमसी रैफर किया गया है। हादसा शिमला जिला के कुमारसेन में रविवार को हुआ। कुमारसेन पुलिस ने राज्य बिजली बोर्ड सब स्टेशन काना के कर्मचारी शशी कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की पड़ताल शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता के मुताबिक बिजली बोर्ड द्वारा कुमारसेन क्षेत्र में किंगल से काना को जाने वाली 22 केवी की एचटी लाइन की वायर को बदलने का काम किया जा रहा है। संजीत, जेसन, अब्दुल रहमान, दीपक, धीरज और अब्दुल करीम नामक मजदूर इस काम में जुटे थे। इनकी आयु 19 से 30 साल के बीच है। इनमें दो मजदूर 66 केवी एचटी लाइन के संपर्क में आकर बुरी तरह झुलस गए। इससे घटनास्थल पर हड़कंप मच गया।
साथी मजदूर इन्हें उपचार के लिए कुमारसेन अस्पताल ले गए। जहां एक मजदूर ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान जेसन उर्फ काला (23) के रूप में हुई है। वह उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिला के बनेदखास गांव का रहने वाला था। करंट से झुलसने वाले दूसरे मजदूर की पहचान संजीत कुमार (19) निवासी मुज्जफरपुर बिहार के तौर पर हुई है। संजीत कुमार की हालत बिगड़ने पर कुमारसेन से आईजीएमसी रैफर किया गया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि मजदूरों की लापरवाही से हादसा हुआ है।
कुमारसेन के थाना प्रभारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। करंट से झुलसे एक मजदूर की हालत खतरे से बाहर है। हादसे की वजह मजदूरों की लापरवाही सामने आई है। इस संबंध में आईपीसी की धाराओं 336,337 व 304ए के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।