रोहड़ू में कार खाई में गिरी, दो कारीगरों की मौत

रोहड़ू, 14 अप्रैल। रोहड़ू उपमंडल में एक कार के खाई में गिरने से दो युवकों की मौत हो गई। एक ने घटनास्थल पर दम तोड़ा और दूसरे युवक की मौत अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई। दोनों युवक मैकेनिक का काम करते थे। हादसा वीरवार देर रात थमताड़ी नामक स्थान पर हुआ।

मृतकों की शिनाख्त राजेश (28) पुत्र चिम्पू राम निवासी पालमपुर जिला कांगड़ा औऱ चेत राम (40) पुत्र टेक चंद निवासी सलूणी जिला चम्बा के रूप में हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ये दोनों जुब्बल में मैकेनिक का काम करते थे और क्रशर मशीन को ठीक कर वापिस लौट रहे थे। बीती रात थमताड़ी में
इनकी कार (एचपी-52डी-1027) सड़क से फिसलकर 200 फुट गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को खाई से बाहर निकाला। राजेश घटनास्थल पर मृत मिला, जबकि राजेश बुरी तरह जख्मी था। रोहड़ू पुलिस उसे उपचार के लिए अस्पताल के गई, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई।

डीएसपी रोहड़ू चमन कुमार ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *