कुल्लू। उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने कैटल ग्राउंड तथा स्पोर्ट्स ग्राउंड का निरीक्षण किया।
उन्होंने नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी को कैटल ग्राउंड में पार्किंग स्थल को और अधिक बेहतर तथा सुनियोजित करने की संभावनाओं को तलाशने के निर्देश दिए।
उन्होंने वेंडिंग जोन के लिए भी विभिन्न स्थानों को शीघ्र चिन्हित कर इसकी योजना बनाने के निर्देश दिए ताकि वेंडर्स को भी अपना कार्य करने के लिए उचित स्थान उपलब्ध हो।
उपायुक्त ने स्पोर्ट्स ग्राउंड का निरीक्षण करते हुए मैदान को खेलने के लिए और अधिक बेहतर बनाने तथा मैदान के किनारे पर ड्रेन को पुनः मरमत कर बेहतर बनाने के निर्देश दिए ताकि बारिश का पानी मैदान में रुककर खेल कूद के लिए बाधा न बने।
उपायुक्त ने यहां स्थापित जिम को भी क्रियाशील बनाने के निर्देश दिए ताकि युवाओं को इसका प्रयोग कर उनके फिटनेस में लाभ मिल सके।
उन्होंने टेबल टेनिस के लिए टेबल टेनिस रूम बनाने के लिए भी प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला आयुक्त, अश्वनी कुमार सहायक आयुक्त शशि पाल नेगी, जिला क्रीडा अधिकारी सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।