सीएमओ ने निक्षय वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

ऊना। जिला अस्पताल ऊना परिसर से 100 दिवसीय  क्षय रोग मुक्त अभियान के अंतर्गत निक्षय वाहन व दोपहिया वाहनों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव वर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य को क्षय रोग मुक्त बनाने के लिए यह अभियान शुरू किया है। अभियान के अंतर्गत आशा वर्कर के माध्यम से घर-घर जाकर क्षय रोग के सम्भावित आम जनमानस की जानकारी और उनके बलगम के सैंपल लेकर जांच सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ-साथ हर गांव में निक्षय शिवरों का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें पंचायती राज विभाग सहित विभिन्न विभाग भी अपनी सहभागिता दर्ज करेंगे।
सीएमओ डॉ संजीव वर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के अंतर्गत 100 दिनों तक एक विशेष अभियान का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के तहत विशेष तौर पर निक्षय वाहन व दोपहिया वाहनों को घर-घर तक क्षय रोग बारे जानकारी देंगे ताकि आम जनमानस को क्षय रोग के लक्षणों जैसे खांसी होना, शाम के समय बुखार का होना, बलगम आना, बलगम के साथ खून का आना, साँस फूलना छाती में दर्द होने वाले संभावित लोगों की जांच सुनिश्चित की जाएगी और यदि किसी को क्षय रोग है तो उसका जल्द से जल्द उपचार भी सुनिश्चित किया जाएगा।
सीएमओ ने बताया कि अभियान के तहत जिला में 75,000 से ज्यादा लोगों की जाँच का लक्ष्य रखा है जिनमें अभी तक 35,845 संभावित लोगों की जांच की जा चुकी है और अभी तक 10 क्षय रोगी दर्ज किये गए हैं और उनका इलाज भी शुरू कर दिया गया है। उन्होंने आम जनमानस व् सभी विभागों से इस अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग देने की अपील की है ताकि अभियान को सफल बनाया जा सके।
     इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजय मनकोटिया, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुखदीप सिंह सिद्धू, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ विशाल ठाकुर, डीआरटीवी – एचआईवी समन्वयक गुलशन कुमार, कार्यक्रम समन्वयक राकेश ठाकुर, सुपरवाइजर संदीप धीर सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *